THE BIKANER NEWS:-
मुम्बई:- हैंडीक्राफ्ट रॉयल ज्वैलरी से इस पेशे से जुड़े बीकानेर के खजांची परिवार ने फ़िल्म एक्टर्स अली फजल और ऋचा चड्ढा जो कि जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। दोनो यंग स्टार्स के शादी का सेलिब्रेशन 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा। मेगा बजट की इस हाई प्रोफाइल शादी के लिए ज्वैलरी इन्होंने ही बनाई है । खजांची परिवार जो सिर्फ सलेक्टिव काम ही करता है, उनके द्वारा बनाए गए कस्टमाइज पीस को अभिनेत्री ऋचा चड्ढा दिल्ली में शादी के एक फ़ंक्शन में पहनेगी।
खजांची परिवार खजांची ज्वैल्स पैलेस पीढ़ियों से ही इस पेशे से जुड़ा है। इनके द्वारा बनाए गए हेयरलूम पीसेज की बड़ी डिमांड रहती है,इसी परिवार ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के लिए एक्सक्लुसिव सिग्नेचर पीसेज डिजाइन किए है।
खजांची परिवार मोतीचंद खजांची परिवार के वंशज है। ये परिवार पीढ़ियों से राजस्थान सहित पूरे देश में आर्ट कलेक्शन में अग्रणी रहा है। बीकानेर का शाही परिवार भी इस परिवार की डिजाइन अतीत में पहन चुका है।
ऋचा और अली की शादी का पहला फ़ंक्शन दिल्ली में 30 सितंबर को आयोजित होगा और लास्ट फ़ंक्शन मुम्बई में 7 अक्टूबर को होगा। युवा जोड़े की शादी नजदीकी रिश्तेदारों और मित्रों की मौजूदगी में मुम्बई में होगी और दो रिसेप्शन इस जोड़े के द्वारा दिल्ली में 2 अक्टूबर को और मुम्बई में 7 अक्टूबर को दिया जाएगा।
शादी से पूर्व के फ़ंक्शन दिल्ली के जिमखाना क्लब में रखे गए है। ऋचा और अली फजल बरसो से एक दूसरे को डेट कर रहे है। पहले दोनो ने शादी अप्रैल 2020 में प्लान की थी लेकिन कोविड नियमों के कारण दो बार शादी की डेट्स को आगे बढ़ाना पड़ा। दोनो स्टार्स 2012 में फ़िल्म “फुकरे” के सेट पर मिले थे और अब दस सालों की जान पहचान के बाद दोनो स्टार्स शादी करने जा रहे है, जिसमें ज्वैलरी का कनेक्शन बीकानेर से जुड़ा है। अली और ऋचा फुकरे फ़िल्म के अगले भाग में भी नजर आएंगे।