THE BIKANER NEWS
बीकानेर गंगाशहर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम में इस बार नवरात्रा को देखते हुए कंपनी के सभी मॉडल की उपलब्धता की सुलभता रखी गई है शो रूम प्रबंधक पंकज पारीक ने बताया की गत वर्षो की अपेक्षा आम ग्राहक को इस बार कम्पनी के सभी मॉडल सुगमता से उपलब्ध करवाए जायेंगे साधारण तौर पर रॉयल एनफील्ड के हर मॉडल के लिए ग्राहकों को लंबी बुकिंग अवधि का इंतजार करना पड़ता था परंतु इस बार यह सब बिना इंतजार के त्योहारों के अवसर पर मिल जाएगी इसके साथ ही 100% की फाइनेंस की सुविधा के साथ अन्य ऑफर भी दिए जा रहे है। स्टैंडर्ड, क्लासिक, मीटयोर, हाल ही में लॉन्च हुआ हंटर सहित सभी मॉडल उपलब्ध है इसके साथ ही रानी बाजार सूरज टाकीज के पास भी हमारी ब्रांच उपलब्ध रहेगी जहां पर हम आम ग्राहक के लिए उपलब्ध रहेंगे।