बैंक आफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राज बीकानेर यूनिट की बैठक महात्मा गांधी पार्क में आयोजित




बैंक आफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राज बीकानेर यूनिट की बैठक महात्मा गांधी पार्क में आयोजित की गई । क्षेत्र के उपमहासचिव रामदेव राठौड़ ने बताया कि आज बैठक प्रस्तावित बैंकों के निजीकरण, श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध, बैंक 5 दिवसीय सप्ताह लागू करवाने, पेंशन अपडेशन नयी पेंशन योजना को बंद पुरानी पेंशन योजना लागू करने, गंभीर रूप से बीमार बैंक कर्मियों का प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरण, संगठन की सदस्यता में वृद्धि, बैक में लगातार स्टाफ कमी, बैंकों में अवार्ड स्टाफ की भर्तियां, सेवा सुरक्षा, विशेष भत्ते , सेवानिवृत्त होने वाले साथी का शाखाओं में जाकर सम्मान, इत्यादि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, आऊटसोर्सिंग, सफाई कर्मचारी संविदा कर्मियों के केन्द्रीय श्रम आयुक्त, नई दिल्ली, मुम्बई में विचाराधीन है, बैंक द्विपक्षीय समझौते में आऊटसोर्सिंग प्रक्रिया से अस्थाई सफाई कर्मचारी लगाने की व्यवस्था नहीं है । बैंक प्रबंधन व केन्द्रीय सरकार रोजगार समाप्त करने पर आमादा है देश में बेरोज़गारी बढ़ रही है, अस्थाई सफाई व संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएं । डिजिटल के माध्यम से बैंक में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, कुछ सदस्यों ने जानकारी प्रदान कि अवार्ड स्टाफ की सेवा शर्तें के विरुद्ध, अधिकारी के कोड खाते खोलने व सत्यापन कार्य बैंक दिशानिर्देश स्पष्ट तौर जारी किया गया है को लागू करो, अधिकारों व हितों की सुरक्षा के लिए संगठन लामबंद हो गए हैं । आज की बैठक प्रस्तावित संरचनात्मक बैठक में मुद्दे शामिल कर क्षेत्रीय प्रमुख से उचित निर्णय लागू करवाने में यूनिट सचिव रामदेव राठौड़ सहित, सुरेन्द्र उपाध्याय, हरीश कटारिया, रामस्वरूप पारीक,एस.के.पारीक, नवीन शर्मा, भूपेंद्र निर्णवान, के.के.डागा, चन्द्र कांत पंवार, मनोज किराडू,गगन कच्छावा, नम्रता बाना उपस्थित होकर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक माह संगठन बैठक आयोजित कर, संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया । बैठक में अधिक से अधिक सदस्य/सदस्या शामिल रहेंगे ।