बीकानेर। पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ही गुटों में लाठी, डंडें व ईंटें खूब चली। इस हमले में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। इसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक थाने में किसी भी गुट की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है।
मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले की तारानगर तहसील का बताया जाता है। जहां पुलिस थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर कल शाम तकरीबन छह बजे ये दोनों छात्र गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि ये मारपीट हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और कस्बे के छात्रों के बीच हुई है।


