THE BIKANER NEWS:- शरद नवरात्रि के उपलक्ष पर सच्चियाय ओसियां मंदिर बीकानेर मैं नवरात्रि की तैयारियां पूर्ण कर ली जा रही है मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्षों जोशी ने यह जानकारी दी शरदीय नवरात्रि उत्सव बड़े धूमधाम से मां सच्चियाय माता इंद्राक्षी माताका 9 दिन मां का श्रंगार अलग-अलग रूप में किया जाएगा प्रथम दिन मां का शैलपुत्री के रूप में गुलाबी पोशाक बनाकर लापसी का भोग लगाया जाएगा दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी के रूप में सफेद पोशाक पहनाकर सिंगार किया जाएगा तीसरे दिन चंद्र घटा के रूप में सॉन्ग हल्का आसमानी रंग के वस्त्र का श्रंगार जाएगा चतुर्थ दिन माता कुष्मांडा पीली पोशाक का सिंगार किया जाएगा पांचवा दिन स्कंदमाता के रूप में सप्तरंगी पोशाक का श्रंगारकिया जाएगा छठे दिन कात्यानी माता का सिंदूर पोशाक पहनाकर सिंगार किया जाएगा सातवें दिन कालरात्रि मां का हरी पोशाक पहना करपूजा की जायेगी आठवें दिन मां को महागौरी का रूप दिया जाएगा और चुनरी की पोशाक बनाई जाएगी 9 दिन मां का श्रंगार सिद्धिदात्री के रूप में कसू मल पोशाक बनाकर किया जाएगा 9 दिन लगा था श्याम को 7:00 बजे महा आरती का आयोजन भी रखा गया है नित्य वैदिक सनातनी पंडितों द्वारा सुबह से लेकर शाम तक मां के सन्मुख दुर्गा के पाठ भी होंगे