ओल्ड एवं यंग ब्वॉय सेवा समिति की गोचर भूमि में गायों के लिए हरे चारे की सेवा




THE BIKANER NEWS

मुरलीधर व्यास नगर की ओल्ड एवं यंग ब्वॉय सेवा समिति द्वारा आसोज माह अमावस्या की सुबह गोचर भूमि में गायों के लिए हरे चारे की सेवा का आयोजन किया गया!
समिति के पुखराज प्रजापत ने बताया कि संस्थान द्वारा आज गायों को तीन क्विंटल हरा चारा डाला गया! गायों के लिए गोचर भूमि, गोली वाला हनुमान मंदिर एवं नाल फाटक के पास चारा डाला गया!
इस अवसर पर संस्थान के सरंक्षक श्याम सुंदर मारू, केशव प्रसाद बिस्सा के साथ पप्पू राम कुम्हार, अनिल आचार्य, राकेश बिस्सा, अंकित पुरोहित एवं पुरूषोत्तम आचार्य ने अपना पूरा सहयोग दिया!