राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के तत्वाधान में 25 सितंबर को सभी सदस्यों की बैठक का आयोजन राजीव गांधी भ्रमण पथ त्यागी वाटिका में



THE BIKANER NEWS राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के तत्वाधान में 25 सितंबर को सभी सदस्यों की बैठक का आयोजन राजीव गांधी भ्रमण पथ त्यागी वाटिका में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कॉम वाई.के शर्मा योगी ने की।बैठक में वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों में सरकारी बैंकों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।साथ ही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, ठेका कर्मचारियों, आशा सहयोगिनियों, संविदा कर्मियो आदि के लाभ एवं इन्हें स्थाई करने सम्बंधित संघर्ष में साथ देने का निश्चय किया गया।योगी ने बताया कि आगामी 27 एवं 28 तारीख को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राजस्थान इकाई का 23 वा सम्मेलन बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।बैंक संगठन को भी इसमें आमंत्रित किया गया है । इच्छुक सदस्यों से सम्मेलन में भाग लेने एवं सम्मेलन में आर्थिक सहयोग देने का निर्णय लिया गया।बैंक ऑफ बड़ौदा से कॉम रामदेव राठौड़ उपमहासचिव आर पी बी ई यू की बीकानेर ईकाई का संचालन करते हुए संगठन की गतिविधियों के बारे बताया कि प्रस्तावित बैंकों का निजीकरण सरकार की मुहिम को संगठित होकर आवाज बुलंद करनी होगी, सार्वजनिक क्षेत्र की सरकारी सम्पत्ति को औने पौने दामों पर पूंजीपतियों को बेचने पर आमादा है, बैंकों लगातार स्टाफ की कमी से बैंक सेवा प्रभावित, आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी संविदा कर्मियों को बैंकों में भर्ती करवाया जा रहा है द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन है, ठेका कर्मी व संविदा कर्मियों को स्थाई कर, सभी लाभ देना होगा, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया में 972 स्थानांतरण किए गए 25 मई बैंक प्रबंधन ने केन्द्रीय श्रम आयुक्त के समक्ष सहमति जताई कि सभी आदेश निरस्त किया जायेगा, प्रबंधन ने वादाखिलाफी कर कर्मचारियों के साथ धोखा किया, बैंक कर्मियों को मजबूर होकर दो दिवसीय हड़ताल 19 व 20 सितंबर की, संगठन बैंक प्रबंधन के कृत्य की घोर निन्दा करता है, बीकानेर ईकाई की प्रत्येक माह बैठक का नियमित आयोजन किया जाए साथ ही राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन बीकानेर यूनिट का बैंक खाता खोल कर प्रति सदस्य सहयोग राशि एकत्रित की जाए जिससे बैंक आंदोलन सम्बंधित विभिन्न प्रकार के व्यय को वहन किया जा सके।बैंक में भर्ती हुए नए युवा सदस्यों को संगठन सम्बंधित जानकारी देने और संगठन की गतिविधियों से जोड़ने के लिए छोटे- छोटे दल बना कर शाखा विजिट करने का सुझाव भी दिया गया।बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा से किशन कुमार डागा मनोज कुमार किराडू, ग्रामीण बैंक से दिनेश चंद्र,अशोक मीणा,आर एम जी बी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से छोटू लाल,केनरा बैंक से पूनम चंद,सेंट्रल बैंक से अनिल मखीजा,यूनियन बैंक से अशोक सोलंकी, बलदेव व्यास ,जय शंकर खत्री आदि सदस्यों ने भाग लिया । समस्त साथियों का धन्यवाद कर बैठक का समापन किया गया ।