जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार शारदीय नवरात्रि के पर्व पर पदयात्रियों और श्रृद्धालुओं को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु देशनोक मे करणीमाता मंदिर के सामने श्री करणी धर्मशाला मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 सितंबर से 4 अक्टूम्बर तक नौ दिन विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि श्रृद्धालुओं और पदयात्रियों की विशेष सुविधा के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोविड टीकाकरण हेतु विशेष बूथ लगाया गया है एवं देशनोक मेले में आनेवाले श्रृद्धालुओं के लिए नौ दिन चौबीस घंटे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। शिविर में राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे निरोगी राजस्थान, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं साथ ही मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और कोविड महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान खंड कार्यक्रम प्रबंधक ऋषि कल्ला, देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ लोकेन्द्र सिंह, करणी सिंह, किशोर आदि मौजूद रहे।