पीटीआई भर्ती में फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, आरोपी 2nd Grade का सरकारी अध्यापक




​THE BIKANER NEWS

राजस्थान के नाहरगढ़ और झोटवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीटीआई भर्ती परीक्षा में दो केन्द्रों पर फर्जी परीक्षार्थी पकड़े हैं. दोनों 12 और  7 लाख रुपए में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए थे. दोनों जगह के मूल अभ्यर्थी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

पहली कार्रवाई नाहरगढ़ पुलिस ने की

पहली कार्रवाई नाहरगढ़ पुलिस ने की है. पुलिस ने पहली पारी में गणगौरी बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षार्थी राजेन्द्र सिंह गुर्जर की जगह पर परीक्षा दे रहे भीनमाल जालौर निवासी प्रकाश बिश्नोई को पकड़ा है.पुलिस ने एडिटिंग किया हुआ आधार कार्ड और प्रवेश पत्र जब्त कर लिया है.

आरोपी मोहनलाल सैकेंड ग्रेड का सरकारी अध्यापक
पूछताछ में उसने बताया कि वह 12 लाख रुपए में परीक्षा देने आया है. परीक्षा देने के बदले उसने 50 हजार रुपए एडवांस मिलने की बात कही. वहीं, झोटवाड़ा पुलिस ने सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन में परीक्षार्थी मनोहर लाल के स्थान परीक्षा दे रहे चितलवाना जालौर निवासी मोहनलाल को पकड़ा है.