1 अक्टूबर से पशुपालकों को मिलेगा राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना का लाभ, जानिए पूरी प्रक्रिया




THE BIKANER NEWS:-

Jaipur: लंपी के चलते प्रदेश में हजारों गौवंश की मौत हो चुकी है, जिससे पशुपालकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. प्रदेश में सितंबर 2018 से पशु बीमा नहीं होने से नुकसान की भरपाई भी नहीं हो पाई है. अब सरकार वापस 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना शुरू करने जा रही है, जिसमें पशुपालक पशुओं का बीमा करवा सकेंगे, इसके लिए वित्त विभाग की सहमति मिल गई है.

राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना

  • 1 अक्टूबर से मिलेगा पशुधन बीमा योजना का लाभ
  • पशुपालक गाय, भैंड, घोड़े, गधे, खच्चर, ऊंट, भेड़, बकरी, सुकर, खरगोश का करवा सकता है बीमा
  • एक परिवार अधिकतम 5 पशुओं का करवा सकता बीमा
  • एपीएल पशुपालकों को प्रीमियम राशि पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी
  • बीपीएल, एससी, एसटी पशुपालकों को प्रीमियम की 70 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी
  • एक साल के लिए पशु बीमा के लिए 4.42 प्रतिशत लगेगी प्रीमियम राशि

पुशपालन विभाग सचिव पीसी किशन ने बताया कि सितंबर 2018 से प्रदेश में पशु बीमा बंद था. अब 1 अक्टूबर से वापस किसानों को पशु बीमा का लाभ मिलेगा, इसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं. प्रदेश में ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी पशुओं का बीमा करेगी, इसके लिए अधिकारियों को भी किसानों को जागरूक करने और जानकारी देने के लिए निर्देश दिए हैं.

साथ ही बीमा के तहत किसी गौवंश की मौत होने पर 40 हजार रूपए और भैंस की मृत्यु होने पर 50 हजार रूपए का अनुदान दिया जा सकेगा, इससे पशुपालकों को काफी मदद मिलेगी. इसके साथ ही 15 अक्टूबर से राज्य सरकार की ओर से की किए जाने वाले पशु बीमा का लाभ किसानों को मिल सकेगा, इसके साथ ही विधायक रफीक खान ने पशु बीमा के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लंपी से गाएं पीड़ित हैं, लेकिन केंद्र सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.