तीन भाइयो ने मिलकर धोखे से हड़पी
लाखो की जमीन



बीकानेर। तीन भाइयों द्वारा ज़मीन के खरीददार से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। वैष्णो धाम के पीछे रहने वाले मनोज महावर पुत्र मूलचंद ने रघुनाथसर निवासी चंदूराम मिढ्ढा के तीन पुत्रों राजकुमार,चीमनलाल व सुशील के खिलाफ नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया है कि उसने 12 जुलाई 2011 को आरोपियों से खसरा नंबर 48 में ज़मीन खरीद थी। जिसके साढ़े तीन लाख रूपए डीडी के माध्यम से आरोपियों को दिए। 13 जुलाई को उप पंजीयक कोलायत में पंजीकरण करवाया। आरोपियों ने मुझे कब्जा भी सुपुर्द कर दिया। बाद में भाईयों में आपसी विवाद हो गया। तब सुशील कुमार मेरे पास आया और कहा कि जिस भूमि पर आपका कब्जा है वो भूमि उसकी है। वहीं जिस 1.82 हैक्टेयर भूमि का बैयनामा करवाया गया है, वह खसरे में दूसरी जगह है। आरोप है कि तीनों भाईयों ने मिलकर परिवादी से धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी वेदपाल शिवराण कर रहे हैं।