बीकानेर |चोरी और विश्वास घात का बड़ा मामला सामने आया है। हेड पोस्ट ऑफिस के पास स्टेशनरी की एक दुकान में काम करने वाले कुछ सेल्समैन ने कॉपी – किताब चुराकर आधी कीमत में बाजार में बेच डाली । राजस्थान बुक एण्ड स्टेशनरी के मालिक अजय सोलंकी ने दुकान में काम करने वाले सेल्समैन प्रताप सिंह , ओम सिंह तथा श्याम सिंह सहित अन्य के खिलाफ 40 लाख रुपए की कॉपी – किताब चोरी करने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज करवाया है । स्टेशनरी विक्रेता ने बताया कि वह प्रताप सिंह और ओम सिंह पर काफी भरोसा करता था । लेकिन दोनों भाइयों ने उसके साथ विश्वासघात कर उसे लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है ।