पी.बी.एम.अस्पताल में चोरों का आतंक,मोबाइल ले भागे

THE BIKANER NEWS: बीकानेर पीबीएम अस्पताल में एमआरआई कराने आए युवक का दो बदमाश मोबाइल छीन कर भाग गए। पीड़ित ने पीबीएम पुलिस चौकी में शिकायत की है।

राजगढ़ निवासी सुरेश कुमार कमर दर्द के कारण परेशान है। उसने एमआरआई करवाई। बुधवार रात को उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया कि एमआरआई कराने आ जाओ। जब वह एमआरआई कराने के लिए पीबीएम अस्पताल पहुंचा वहां मोर्चरी व श्वसन रोग विभाग के बीच सुनसान जगह पर दो युवकों ने उसको रोक लिया। उन लोगों ने जबरदस्ती उसका मोबाइल छीन लिया। उसने शोर मचाया लेकिन तब तक वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।