THE BIKANER NEWS :- Nokha: नोखा कस्बे में अपराधिक घटनाएं अब सरेआम होने से लोगों में भय व्याप्त है. ऐसी ही घटना आज नोखा रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब बदमाशों ने बीच बाजार में एक बाइक को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए. घटना के पास ही पेट्रोल पंप होने से आस-पास के लोगों की सांस अटक गई. नोखा कस्बे के एक पेट्रोल पंप के सामने आपसी झगडे़ में मोटरसाईकिल को आग के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार तीन चार युवक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और बाद में एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप है. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाया और पुलिस को सूचना दी. अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह बाइक किस की है और किसने आग लगाई.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. नोखा में पहले भी एक ऐसी वारदात हो चुकी है, जिसमें बदमाशों ने दिनदहाड़े गाड़ी को आग लगा दी थी. वहीं इस तरह की घटना से लोग डरे हुए है. लोगों के अनुसार बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोई नशेड़ प्रवृति के लोग बताए जा रहे है.


