THE BIKANER NEWS;-मेष- इस राशि के लोगों का आज अपने कार्य में मन लगेगा और उसके परिणाम स्वरूप वह अपने उच्च अधिकारियों की तारीफ बटोरते नजर आएंगे. कपड़ों के व्यापार में तेजी से ग्राफ बढ़ेगा, वैसे भी लोग नवरात्र और दशहरा से लेकर दीपावली तक नए परिधान खरीदकर पहनना चाहते हैं. युवाओं को किसी भी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए, उनके सारे कार्य समय के साथ बनते चले जाएंगे. परिवार में अपनों के साथ प्रेम बांटने का समय है, इसलिए परिवार के लोगों के साथ समय निकाल कर बैठिए और आनंदित हों. मानसिक चिंता आपको अचानक बीमार कर सकती है, इसलिए मानसिक चिंताएं त्यागकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सामाजिक कार्यों में आपकी भागीदारी आपका मान-सम्मान बढ़ाएगी और यह सब देखकर आपको भी अच्छा लगेगा.
वृष- वृष राशि के लोगों को अपने ऑफिस में प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना दिख रही है, विदेशी कंपनी में नौकरी करने वालों का प्रमोशन तो पक्का है. निवेश करने वाले कारोबारियों को अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा, इसलिए व्यापारियों को जब भी बचत हो, कुछ पैसा फ्यूचर के लिए निवेश करते रहना चाहिए. जो युवा अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए स्ट्रगल कर रहे हैं, उन्हें इस विधा में सफलता प्राप्त होगी. आपकी कन्या यदि विवाह योग्य है तो फिर समझ लीजिए कि उसका विवाह तय होने का समय आ गया है, घर में शहनाई बजेगी. स्वास्थ्य के मामले में गर्भवती महिलाओं को सचेत रहना होगा, उन्हें अपनी डॉक्टर के बताए गए निर्देशों का ही पालन करना चाहिए. नई जान-पहचान हुई तो अच्छा है, किंतु उन्हें घर तक न लाएं और घर के बाहर ही उनसे संबंध बनाकर रखें.
मिथुन- इस राशि वालों को ऑफिस में किसी तरह का विवाद नहीं करना चाहिए, विवाद और गलतफहमी से नौकरी पर खतरा हो सकता है. मेडिकल से जुड़े व्यापार में निवेश करने का यही सही समय है, इस समय किया गया निवेश आगे चलकर अच्छा लाभ देगा. होटल मैनेजमेंट के कोर्स की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, कोई उपलब्धि भी हो सकती है. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, कुछ देर बचपन की यादों में खो जाएंगे तो कुछ देर दीन- दुनिया की बातों में समय गुजरेगा. स्वास्थ्य के लिए आज का दिन सामान्य ही रहेगा, ऐसे में आपको किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए. मकान बनाने को लोन के लिए अप्लाई किया है तो आपको लोन पास होने या फिर पैसा मिलने के बारे में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
कर्क- कर्क राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य जल्द ही बनेंगे, अब इंतजार की घड़ियां लगभग खत्म हो गई हैं, तैयारी कर लें. व्यापारी कारोबार में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें सोच-समझकर कुछ पूंजी निवेश भी करना होगा. युवा यदि कोई नया गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का दिन उनके लिए शुभ है, उसकी स्टडी करने के बाद खरीदें. संतान के साथ अच्छा समय बीतेगा, इसके लिए आज आपको भी मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए. दांत में दर्द हो सकता है, यदि दर्द अक्सर होता है और उसमें गहरी कैविटी भी हो गई है तो फिर उसे निकलवा देना चाहिए. आपके अपने सर्कल में कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंका है, आपको संवेदना व्यक्त करने जाना पड़ेगा.
सिंह- इस राशि के लोगों की कार्य के प्रति जो चिंता दिख रही है, वही उन्हें अपने कार्य में दक्षता और सफलता दिलाने का काम करेगी. कारोबार में किसी के साथ साझेदारी करना चाहते हैं तो जरूर करें, किंतु साझेदारी करने के पहले सारे पहलुओं पर विचार अवश्य कर लें. युवाओं का नया कार्य करने में मन लगेगा, इसलिए अपने मनपसंद कोई नया काम तलाशें और मन लगाकर करें. परिवार में अपनों के साथ बैठकर भोजन करने की परंपरा बनाएं, रोज न भी संभव हो तो सप्ताह में कम से कम एक दिन तो अवश्य ही करें. बीमार चल रहे लोग दवाखाने में किसी भी तरह की आनाकानी न करें, क्योंकि इन्हीं दवाओं से आपका स्वास्थ्य ठीक रहने वाला है. आज आप अपनी छाप दूसरों पर छोड़ने में सफलता प्राप्त करेंगे, अपने इस गुण को बनाए रहें और बढ़ाते रहें.
कन्या- कन्या राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को अवसर प्राप्त होंगे और इन अवसरों का उन्हें लाभ लेना चाहिए. कारोबार को बढ़ाने के बारे में विचार मनन करते रहें, एक छोटा सा बदलाव कर आप व्यापार में मुनाफा कमा सकते हैं. युवाओं को नए दोस्त बनाते रहना चाहिए और इस काम से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए, लेकिन उन्हीं लोगों को दोस्त बनाएं जो अच्छे स्वभाव के हों. परिवार के लोग आपकी किन्हीं बातों का विरोध भी कर सकते हैं, लेकिन परिवार के लोग हैं, उनकी बात पर भी विचार करें. बदलता मौसम सेहत में गिरावट करेगा, इसलिए मौसम के बदलाव के साथ ही अपने को भी सचेत कर लें. किसी गरीब और जरूरतमंद कन्या की मदद कर सकें तो बेहतर होगा, इससे आपको पुण्य की प्राप्ति होगी.
तुला- इस राशि के लोग अपने ऑफिस में बॉस का मान-सम्मान करें और पीठ पीछे किसी भी तरह की बुराई करने से बचें. कॉस्मेटिक्स के व्यापारियों को इस समय व्यापार में निवेश करना चाहिए, इसका लाभ आपको आगे चलकर मिलेगा. यारी दोस्ती में दिखावे का क्या काम, दोस्ती में किसी भी तरह का दिखावा नहीं करना चाहिए, यह ठीक नहीं है. परिवार में आज अतिथियों का आगमन हो सकता है, खूब आतिथ्य सत्कार और सम्मान करें. बाहर का भोजन पेट खराब कर सकता है, इसलिए घर पर बना शुद्ध स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन करना चाहिए. समय निकालकर खुद ही मन पसंदीदा कार्य करना, इससे आपको ऊर्जा प्राप्त होगी और मन प्रसन्न रहेगा.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों को कार्य के प्रति सजगता बनाए रखनी होगी, इसी सजगता से उनका कार्य ठीक होता जाएगा. खुदरा व्यापार में मुनाफे को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं, अच्छी कमाई होने की संभावना दिख रही है. गणित और विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं को सफलता प्राप्त होगी, अन्य कमजोर विषयों पर भी आपको ध्यान देना चाहिए. पिताजी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, इसलिए सजग रहें और उनके स्वास्थ्य की अच्छी तरह से देखभाल करें. वाहन खुद चलाएं या फिर किसी के वाहन में बैठें, सावधान रहना चाहिए, क्योंकि दुर्घटना की आशंका है. मन में सेवाभाव रखते हुए समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा कर मन को प्रफुल्लित करें, संतुष्टि मिलेगी.
धनु- इस राशि के लोगों को ऑफिस में मनचाहा कार्य नहीं मिलने वाला है, किंतु इस बात को लेकर मन छोटा नहीं करना चाहिए. हार्डवेयर के बिजनेस में कारोबारियों को अच्छा मुनाफा होगा, अन्य बिजनेस भी अपनी गति से आगे बढ़ेंगे. युवा अपने माता-
पिता की आज्ञा का पालन करें और उनकी सेवा करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करें. ससुराल पक्ष से किसी मामले को लेकर विवाद होने की आशंका है, लेकिन आपको विवाद से बचते हुए शांत रहना चाहिए. एलर्जी की समस्या से जूझ रहे लोगों को सतर्कता बरतनी होगी, लापरवाही करने पर एलर्जी बढ़ सकती है. नए स्थान पर लोगों से परिचय करने और फिर उनसे दोस्ती होने में कुछ समय तो लगेगा ही.
मकर- मकर राशि के लोगों ने ऑफिस में अपने कार्य को करने का जो तरीका अपनाया है, उसे आपके बॉस पसंद करेंगे. व्यापार करते हैं तो अपने पिताजी से भी राय लेते रहिए, उनकी राय ही व्यापार वृद्धि में काम आने वाली है. युवा खुद को अपडेट करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहें, प्रयास करने से ही आप सफलता के मंच तक पहुंच सकेंगे. पूरे परिवार के साथ मिलकर संध्या आरती में भाग लें, इससे परिवार में सुख-समृद्धि शांति और लक्ष्मी की प्राप्ति होगी. नवजात शिशु के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, इसलिए शिशु और उसकी मां को सचेत करने के साथ ही डॉक्टर को दिखाने की व्यवस्था करें. चैरिटी करने का मौका हाथ से न जाने दें और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कोई ठोस योजना तैयार करें.
कुंभ- इस राशि के लोग यदि करियर में बदलाव करना चाहते हैं तो उस कार्य के लिए यही उचित समय है, अच्छा ऑफर मिले तो लाभ लेना चाहिए. नए व्यापार के लिए प्रस्ताव मिल सकता है, हर पहलू पर विचार करने के बाद यदि सब ठीक हो, तब कदम आगे बढ़ाना चाहिए. युवा सोशल मीडिया पर तो एक्टिव हैं, किंतु इस बात का ध्यान रखें कि इसका यूज सोच-समझकर ही करना है. परिवार के किसी अपने की वजह से मुश्किल में पड़ सकते हैं, मुश्किल आने पर इसे निकलने का रास्ता तलाशना चाहिए. संतुलित, संयमित और सुपाच्य भोजन करें, अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह बेहद जरूरी है. शॉपिंग करने के लिए आज का दिन काफी अच्छा है, लेकिन शॉपिंग करते समय इस बात का भी ध्यान रखिए कि आपके वॉलेट की क्या स्थिति है
मीन- मीन राशि के लोगों पर कार्य का बोझ कुछ अधिक बढ़ेगा, जिसको लेकर वह परेशान भी हो सकते हैं, किंतु इसे पूरा तो करना ही होगा. उम्मीदों के अनुसार मुनाफा कम प्राप्त होगा, जिसे लेकर चिंता होना स्वाभाविक है, किंतु व्यापार में ऐसा होता रहता है. देखा-देखी में दूसरों को दिखाने और प्रभाव जमाने के लिए स्टेटस बढ़ाने पर कर्ज लेकर पैसा न खर्च करें, यह युवाओं के हित में नहीं रहेगा. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाना होगा, उनकी बातों को भी महत्व देना होगा और प्यार से अपनी बात कहनी होगी. मादक पदार्थों का सेवन करने से आपको दूर ही रहना चाहिए, इन चीजों का सेवन करने से शरीर खोखला होता जाता है.