रामपुरिया कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
आज 30 सितंबर को बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सोलो डांस,ग्रुप डांस, सोलो सॉन्ग, वन मिनट कंपीटीशन एवं क्विज क्वेश्चन की गतिविधियां रखी गई, जिसमें निर्णायक के रूप में कंप्यूटर विभाग से श्री आत्माराम शर्मा एवं अंग्रेजी विभाग से श्री मोतीलाल जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने करते हुए फ्रेशर्स स्टूडेंटस का स्वागत कर विद्यार्थियों को अधिकाधिक प्रस्तुति के लिए प्रेरित किया।
सोलो डांस में प्रथम स्थान पर जया राठौड़ और त्रिलोक कुमार रहे। इसी क्रम में सॉन्ग में प्रथम स्थान पर भरत स्वामी रहे। ग्रुप डांस में अलमास एंड ग्रुप की प्रस्तुति बेस्ट रही। विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज प्राचार्य ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन श्री आत्माराम शर्मा द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम में रामपुरिया कॉलेज स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही