आंठवी कक्षा की छात्रा के किया गैंगरेप,9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज




 एक आठवीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाकर 9 माह तक रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है, आरोपी आठ युवकों नें उसकी अश्लील फोटो होने का झांसा देकर बुलाया और फिर जबरन कपड़े उतरवाकर वीडियो बना लिया. इसको वायरल करने की धमकी देकर गैंगरेप किया. उससे रुपए ऐठनें लगे, करीब 50 हजार रुपये देने के बाद भी पीड़िता रुपयों का इंजाम नहीं कर पाईं. तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जो उसके घर वालों तक पहुंच गया. मामले का खुलासा होनें पर बुधवार को पीड़िता के भाई नें 8 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म और आईटी एक्ट में थाना किशनगढ़ बास में मामला दर्ज कराया है.