बीकानेर में चल रहे हैं रेलवे ग्राउंड में डांडिया महोत्सव के द्वारा चाकूबाजी की घटना सामने आई है जानकारी के अनुसार गंगा शहर निवासी मधु मोदी पुत्र दिनेश मोदी अपनी बहन ने वह दोस्त की बहनों के साथ डांडिया महोत्सव में गए वहां पर 10-15आवारा लड़कों ने उनकी बहनों के साथ छेड़खानी की, इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मधु मोदी के पेट में चाकू घोंप दिया गया, इस संदर्भ में दिनेश मोदी ने शिकायत देते हुए बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मधु मोदी वह उसके दोस्त वगैरा अपने घर जाने लगे तो आरोपी पक्ष ने मधु मोदी को चाकू पेट में घोंप दिया और घायल कर दिया, फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करके जांच शुरू की गई है। वही घायल हुए युवक का ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है।