मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति ने गांधी एव शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की




आज दिनाक 2 अक्टूबर को अहिंसा के पुजारी, आज़ादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एव लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर आज गाँधी पार्क में मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड़ ने बापू गांधी एव शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दोनों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके महान कार्यो की व्याख्या की
इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष राम कुकणा , जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि मेघराज आंवला ,कोजाराम रेगर, बाबूलाल रेगर, किशन प्रजापत ,मुकेश माली, विमल शर्मा ,मनीष जोशी ,अर्जुन जाट ,राजेश नायक ,अशोक जाखड़ ,विशाल सिद्ध आदि सभी सदस्यों ने गांधी जी एव शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए..!