सरकार की इस योजना से हो रहे बहुत लोग लाभान्वित,आगे के लिए लोगो मे भय

राजस्थान मे गहलोत सरकार ने काफी योजनाए शुरु की है जिनमे गरीब और आवश्यक लोगो को इसका फायदा मिलता है।जिसमे सबसे ज्यादा एक नाम उभर कर आता है चिरंजीवी योजना।इस योजना के द्वारा मरीज का इलाज मुफ्त मे हो रहा है,साथ बीमा भी हो रहा है।इस योजना के अंतर्गत सरकारी के साथ साथ कुछ निजी अस्पतालो मे भी पूर्ण निशुल्क इलाज होता है।इस योजना से सरकार ने कई लोगो को जीवनदान दिया है।
निजी अस्पतालो पर लगाम कसना जरूरी
निजी अस्पताल इलाज के नाम पर लोगो को गुमराह कर रहे है।आवश्यक जानकारी का या तो उनमे अभाव है या फिर वे मरीज के परिजनों को सही समझा नहीं पा रहे है।ऐसे मे सरकार को चाहिए की निजी आसपातालो पर लगाम कसी जाए।

कमजोर वर्गों का निशुल्क बीमा
उल्लेखनीय है कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में चयनित परिवार, सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना-2011 के अन्तर्गत पात्र परिवार, समस्त विभागांे में कार्यरत संविदाकार्मिक, लघु एवं सीमान्त कृषक तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त परिवारों का निःशुल्क बीमा किया गया है। साथ ही अन्य परिवार भी मात्र 850 रूपए वार्षिक प्रीमियम पर इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
आमजन मे भय
चिरंजीवी योजना से लाभ लेने वाले लोगो मे भय पैदा हो गया है।उनके अनुसार गहलोत सरकार के बाद भी क्या ये योजना इसी तरह चलती रहेगी।क्या सरकार बदली ती कही ये योजना बंद तो ना होगी।आसपातालो मे चल रहा इलाज फ्री होगा या वापस पहले की तरह इलाज करवाने के लिए किसी माँ को अपने गहने गिरवी रखने पड़ेंगे,पिता को घर गिरवी रखना पड़ेगा या बिना इलाज ही रहना पडेगा।