चलता बागान लोहापट्टी दुर्गा पूजा 80वे वर्ष में प्रवेश बड़े फ़िल्म स्टार मंत्री करते है उद्घाटन

THE BIKANER NEWS:- सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार भी है। दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल की आत्मा और गौरव कही जाती है। दुर्गा पूजा हर साल एक ही तरीके से कभी नहीं मनाई जाती। देवी दुर्गा की मूर्ति के डिज़ाइन के साथ-साथ दुर्गा पूजा पंडालों की थीम भी बदलती रहती है। कोलकाता में दुर्गा पूजा के फेस्टिवल में आपको पंडालों की भी धूम और विद्युत सज्जा एक साथ देखने को मिल जाएगी। तो चलिए आज हम आपको कोलकाता के एक विशिष्ठ दुर्गा पूजा पंडाल के बारे में जानकारी दे रहे हे ।
मनिकतल्ला चलता बागान लोहापट्टी दुर्गा पूजा के 80वे वर्ष का शारदीय उत्सव समारोह का शुभारम्भ आदरणीय सुदीप बांधोपाध्याय महोदय वर्तमान सांसद के द्वारा सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शत्रुघ्न सिन्हा सिने जगत के विख्यात कलाकार, सुश्री शशि पंजा उद्योगमंत्री पश्चिम बंगाल, मीनाक्षी गुप्ता पार्षदा उपस्थित थे.इनके अलावा आर्थिक जगत के विशिष्ट व्यक्ति श्री हरिमोहन जी बांगड़, उत्सव पारीक, घनश्याम दास जी शारदा प्रधान अथिति के रूप में उपस्थिति थे. इसके अलावा फ्रांस, इटली, अमेरिका, जापान के कोलकाता स्थित कॉउंसलेट जनरल की महत्वपूर्ण उपस्थिति थी. सभी गणमान्यअतिथियों की अगवानी संस्था के वाईस चेयरमैन श्री राजेश जी बिहानी के द्वारा गर्मजोशी से हुई ।चलता बागान की यह पूजा अपना विशेष महत्ब वर्षो से रखती है,इनके यहा ढाक महोत्सव ,उच्च स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां सम्पन्न होने है ,इनसभी सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्ण श्रेय संस्था के चेयरमैन श्री सन्दीप जी भूतोड़िया ,राजेश जी बिहानी और उनके साथियों को जाता है ।संस्था के चैयरमेन श्री संदीप भूतोंड़िया ने जानकारी दी की इस बार पूजा मंडप भारत की प्राचीन बास्तुकला पर केन्द्रित हें. और प्रतिमा का निर्माण चंदन की लकड़ी से खुबसुरत काष्ट कारीगिरी से निर्माण किया गया हे .मोहक प्रतिमा पंडाल,और विधुत सज्जा तीनो का उत्तम संयोजन होता है. अभी तक इस पूजा को 40 लाख लोग से ज्यादा इस पूजा मण्डप का आनन्द ले चुके हे । यूनेस्को ने इस बार कोलकाता के दुर्गा पूजा उत्सव को सांस्कृतिक विरासत का वैश्विक दर्जा दिया है।इस कारण यूनेस्को की टीम के अलवा पुरे विश्व और भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशो से पर्यटक दुर्गा पूजा का आनंद और माँ की आराधना इन पंडालो में आकर उत्सव का हिस्सा बन रहे हे.
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी इस पूजा कमिटी को काफी पुरस्कार प्राप्त हुए है, जिसमे मूर्ति, पंडाल, विद्युत सज्जा और बेस्ट प्रबंधकीय अवार्ड के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा विश्व बांग्ला अवार्ड भी प्राप्त हुआ है, इसके अलावा पुरे कोलकाता के सर्वश्रेष्ठ पूजा के फाइनल मुकाबले में है

इस पूजा उत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल, श्री नारायण सादानी, ,सचिव राजेश जी जायसवाल और इनकी टीम के अन्यस सदस्य पिछले एक महीनों से लगी हुई है ।