THE BIKANER NEWS बीकानेर।लोक देवता बाबा रामदेव जी के दर्शन को हर वर्ष बीकानेर से लाखों लोग पैदल गाड़िया बसों द्वारा जाते है। आसोज नवरात्रि के बाद तेरस को बीकानेर के नत्थूसर गेट से राजा टूर एंड ट्वेल्र्स की बसों सहित 100 से ज्यादा छोटी बड़ी गाड़ियों द्वारा सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रवानगी रहेगी जिसमे पर यात्री 400 रुपये भाड़ा निर्धारित किया गया है और जो भी कुवारी बालिकाएं है उनको नि:शुल्क आने जाने की व्यवस्था है,बसे गोकुल सर्किल से रवाना होकर कोडमदेसर भेरूजी होते हुवे रामदेवरा पहुचेगी और वापसी 9 तारिक को आशापुरा भाप फलोदी कोलायत होते हुवे बीकानेर आएगी,रामदेवरा में बाबा की प्रसादी(कड़ाई)का भी आयोजन होगा/सभी से निवेदन है राजा टूर एंड ट्वेल्र्स की बसों में ही यात्रा करे।
निवेदक:पार्षद दुर्गा दास छंगाणी एवं समस्त आयोजन कर्ता