THE BIKANER NEWS
मेष राशि
व्यापार में ऊंच-नीच देखने को मिलेगी. कभी आप लाभ में रहेंगे तो कभी घाटे में. ऐसे में लेनदेन के मामलों को लेकर सावधानी बरतें और ग्राहकों के साथ उचित व्यवहार करें.
वृषभ राशि
नौकरी करते है तो आज के दिन सावधान रहें और मुख्यतया ऑफिस की राजनीति से दूर, इस दौरान कुछ ऐसा घटित होगा या गलत होगा जिस कारण आपकी छवि को नुकसान पहुंचेगा. ऐसे में आप पहले से ही सावधान रहे और किसी के साथ बेवजह में उलझने से बचें.
मिथुन राशि
आज के दिन आपके पड़ोस के लोगों के साथ संबंध मधुर बनेंगे और आप उनके साथ कुछ नया प्लान करने का विचार कर सकते है.
कर्क राशि
लव पार्टनर को अच्छे से समझने और करीब से जानने का अवसर मिलेगा. हालांकि शाम होते-होते कुछ बातों को लेकर मतभेद जरूर सामने आएंगे.
सिंह राशि
आज जो एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, जैसे कि कोई सरकारी परीक्षा या किसी निजी कॉलेज में प्रवेश पाने की तो उसमें सफलता मिलने की आशा जागेगी और आज का दिन भी आपके लिए शुभ रहेगा.
कन्या राशि
सहकर्मी आपका अहित करने का सोच सकते है और उनके द्वारा आपके काम में अड़चन डालने का भी प्रयास किया जाएगा. ऐसे में संयम को बनाए रखें और किसी के साथ उलझने से बचें.
तुला राशि
यदि आप खेलकूद में है तो अध्यापकों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा और आप उनकी प्रशंसा के पात्र बनेंगे. सरकारी परीक्षा में नए अवसर प्राप्त होंगे.
वृश्चिक राशि
यदि आप नौकरी करते है और कुछ दिनों से वहां कोई समस्या चल रही है या काम का बोझ ज्यादा है तो आज के दिन उससे आराम मिलेगा और सभी आपके काम की प्रशंसा करेंगे.
धनु राशि
तलाकशुदा लोगों को किसी पर आकर्षण आ सकता है, लेकिन आप उनसे कह नहीं पाएंगे. प्रेम संबंधों में रह रहे लोगों को किसी मित्र के द्वारा सहयोग प्राप्त होगा.
मकर राशि
आज के दिन आपके भाई या बहन में से किसी एक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. ऐसे में उनका ध्यान रखें और पूरी सावधानी बरतने को बोले.
कुंभ राशि
घर में पूजा-अनुष्ठान होने के संकेत है. रात्रि कीर्तन भी हो सकता है, जिस कारण पारिवारिक माहौल आध्यात्मिक रहेगा. इस दौरान आप भी मानसिक शांति का अनुभव करेंगे और सभी के साथ आपका व्यवहार भी संतुलित रहेगा.
मीन राशि
यदि किसी को पैसा दिया हुआ है और कुछ दिनों से वापस नहीं मिल रहा है, तो वो दिन की शुरुआत में वापस मिल सकता है. कही से कर्ज लिया हुआ है, तो वहां से भी राहत मिलेगी.