THE BIKANER NEWS
बीकानेर:-हर साल की तरह आज भी सिमिति की तरफ से डांडिया महोसत्व का आयोजन रखा गया है जिसमे आप सब का भी स्वागत है,आयोजन से जुड़े धर्मेद्र रंगा(वकील साब) ने बताया कि हर साल की तरह माता जी की मूर्ति स्थापित करते है पूजा अर्चना करते है माता जी के 56भोग का प्रसाद लगता है हरियाली श्रृंगार होता है शस्त्र पूजन होता है और शाम को डांडिया का धमाल होता है जिसमे सभी लोग सहयोग करते है और इस बार हमारा मीडिया पार्टनर THE BIKANER NEWS पोर्टल है!
आयोजन से जुड़े सदस्य
एडवोकेट धर्मेंद्र रंगा ओम आचार्य विजय आचार्य गणेश आचार्य कमल किराडू रामेश्वर पुरोहित जैकी देराश्री की बंटी मारू मुरली व्यास मुकेश मारवाड़ी राहुल आचार्य अंशु पुरोहित नवरत्न देराश्री श्री योगेश आचार्य अनिल पुरोहित मदन देराश्री बटाल महाराज मनोज व्यास अन्य सभी मोहल्ला विकास समिति के सहयोगी सदस्य, इस आयोजन में महिलाओं और बालिकाओं की मंडली भी पूरा सहयोग करती है आप भी आइये और आनंद लीजिये…
बीकानेर से बाहर बैठे लोगों के लिए इस बार THE BIKANER NEWS के पेज पर LIVE डांडिया की व्यवस्था है जिसे आप ये लिंक है इसको ओपन कर के LIKE करे और हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े जिसमे LIVE लिंक दिया जाएगा…
👇🏻👇🏻👇🏻👇👇🏻👇🏻
https://www.facebook.com/thebikanernews1