कोचिंग के आगे से 9 साल के बच्चे को किया अगवा

प्रदेश में बदमाशों के हौसले दिन बदिन बुलंद होते जा रहे है। किडनैपिंग की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना सीकर से सामने आई है जंहा 9 साल के बच्चे का आज सुबह स्कूल के बाहर से ही किडनैप हो गया। बच्चा घर से अपने नाना के साथ स्कूल जा रहा था।
तब अचानक पीछे से बोलेरो में बदमाश आए। बच्चे को खींचकर बोलेरो में डालकर अपने साथ ले गए। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई है। मामला उद्योग नगर थाने का है।

डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सैनिक डिफेंस स्कूल के बाहर से बच्चे के किडनैप की जानकारी पर मौके पर पहुंचे है। बच्चा हुड़्डा कोचिंग संचालक महावीर का बेटा है। बच्चे का नाम धीरीश उर्फ गन्नू है। स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी में एक बोलेरो नजर आई है।