चाकू से हमला कर किया घायल

THE BIKANER NEWS

चाकूबाजी की घटना देर रात को रुपए के लेन देन को लेकर हुई जब एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना कोटगेट थाना क्षेत्र पशु चिकित्सालय के सामने पानी की टंकी के पास धोबी तलाई के पास घटित हुई जब सिकंदर नाम के युवक ने बंगला नगर निवासी प्रकाश सियाग पर चाकू से वार कर दिया मामले में कोटगेट थाना अधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने जानकारी में बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला पैसों के लेनदेन संबंधित होना पाया गया है पता चला है कि रामदेव नगर नोखा रोड निवासी महिपाल चौधरी सिकंदर से ₹5000 मांग रहा है रात को उसने तकादे के लिए फोन किया तो सिकंदर ने उसे पशु चिकित्सालय के सामने पानी की टंकी के पास मिल कर पैसे देने के बात कहीं महिपाल व प्रकाश दोनों वहां पहुंचे जहां पर आरोपी ने चाकू चला दिया