बीकानेर। पंप मोटर के संधारण को लेकर गुरुवार को बीकानेर के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। अधीक्षक अभियंता राजेश पुरोहित के मुताबिक शोभासर जलाशय स्थित पंप संधारण के अति आवश्यक कार्य के चलते गुरुवार को सवेरे 10 बजे से लेकर रात को 8 बजे तक नयाशहर जोन, लक्ष्मीनाथ जोन, नत्थूसर जोन, गंगाशहर जोन, मुक्ताप्रसाद जोन, रामपुरा जोन में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।