सिंदूर खेला के साथ दी माता को विदाई




THE BIKANER NEWS: रानी बाजार स्थित मंदिर में बंगाली समाज की महिलाओं ने देवी माता के सिन्दुर अर्पण किया। बाद में एक-दूसरे चेहरे पर सिन्दुर लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की। देवी माता से परिवार में खुशहाली मांगी। साथ ही अगले वर्ष फिर से आने का आग्रह किया। इससे पहले बंगाल से आए पंडितों ने मंत्रों के साथ दर्पण विजर्सन कराया। माता के पुष्पांजलि अर्पित की गई। अपराह्न बाद में ढाक(ढोल) और गाजे-बाजे के साथ दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए रवाना हुए। देवी प्रतिमा का विजर्सन देवीकुंड सागर में किया गया। आयोजन को लेकर संदीप साहा, पल्लव मुखर्जी, रिंकू मुखर्जी, संध्या सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में कांग्रेस की महिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ भी शामिल हुई।