डांडिया कार्यक्रम के दौरान युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कही ये बड़ी बात

THE BIKANER NEWS:

बीकानेर के कोटगेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनांक 1 अक्टूबर को रेलवे ग्राउंड में डांडिया महोत्सव के दौरान चाकू मारने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है, पूर्व में पुलिस ने आरोपी समीर उर्फ नाडसा पुत्र अकबर अली निवासी पर बाजार को गिरफ्तार किया अब उसी कड़ी में मुख्य आरोपी, घटना के सूत्रधार गौतम बाल्मीकि पुत्र राकेश जाति वाल्मीकि उम्र 20 वर्ष निवासी यादव कंपलेक्स के पास राष्ट्रीय उन्नति स्कूल के नजदीक, रानी बाजार पीएस थाना कोटगेट को गिरफ्तार किया है।

दूसरी तरह इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने घटना की निंदा करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मंत्री ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली जब वह इंडिया से बाहर थे. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ी है,ये घटना डांडिया के दौरान हुई है. कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं. असामाजिक तत्वों को इससे हौसला मिलता है,अगर ऐसी दुर्दशा की है  तो वो कांग्रेस सरकार ने की है.