THE BIKANER NEWS
बीकानेर :- आज लाली बाई पार्क के पास जिया भवन में 151 पवित्र तुलसी पौधों का निशुल्क वितरण सरस्वती माता मंदिर में किया गया। पंडित जुगल किशोर ओझा(पुजारी बाबा),कमल कल्ला के साथ रत्तानि व्यास पंचायत के अध्यक्ष महेंद्र व्यास की मौजूदगी में रंगमंच कर्मी “उदय व्यास” के द्वारा घर पर तैयार किये गए पवित्र तुलसी के पौधे का वितरण किया गया। इस सम्बंध में रंगकर्मी समाजसेवी उदय व्यास ने बताया पिछले 3 सालों से निशुल्क तुलसी वितरण कर रहे हैं अपनी माता विमला देवी व्यास पिता स्वर्गीय ग्वाल दास जी व्यास की स्मृति में इस बार 151 तुलसी के पौधे निशुल्क वितरण किए।
बाबाजी ने इस पवित्र तुलसी के पौधे का वैज्ञानिक महत्व के साथ साथ आस्था के प्रतीक का धार्मिक महत्व भी बताया। सेवादल के कमल कल्ला ने भी सामाजिक कार्यकर्ता उदय के नवाचार एंवम संस्कृति से जुड़े होकर 151 तुलसी के पौधों को अपने माता पिता की प्रेरणा सरोकार होना बताया। पं महेंद्र व्यास के अनुसार उदय के इस कार्य को अति सराहनीय बताते हुए आगे भी इसी तरह संस्कृति को जीवित रखने के लिए आशीर्वाद दिया। इस पवित्र पौध वितरण कार्यक्रम में कंवरलाल बोहरा, पंडित भगवानदास, प्रह्लाद, भंवरलाल,भाया महाराज, राकेश, योगेश,अंजू,हर्षिता एंवम मौहल्ले की महिलाओं ने उत्साहित होकर पौधों का वितरण करवाया