रत्तानि व्यास चौक बीकानेर मैं शरद पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 9 अक्टूबर रविवार के दिन सत्यनारायण जी मंदिर में सुबह पञ्चामृत अभिषेक किया जाएगा , शाम आरती के बाद सुंदरकांड के पाठ किये जायेंगे ओर 1 क्विंटल खीर की महा प्रसादी का भगवान का भोग लगेगा जिसका वितरण आरती के बाद किया जाएगा 🙏
आप सभी भक्त जनों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।