THE BIKANER NEWS
सरकारे आम आदमी सड़को के नाम पर हजारों का टेक्स रोड टेक्स वसूलती है पर सुविधा के नाम पर मिलता कुछ नही आम आदमी लाइसेंस ना रखे जरूरी कागज ना रखे तो हजारों का जुर्माना वसूला जाता है तो क्या इस तरह की घटना की जिमेदारी सरकार की नही होनी चाहिए?
4 अक्टूबर को रात्रि सुजानदेसर के मीरा धोरा रोड़ होटल के पास सीवर लाइन चेम्बर से टकराने से सुजानदेसर के ही रहने वाले दो युवक रोहित कच्छावा व हेमंत गहलोत बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद से दोनो घायल पीबीएम ट्रोमा के आईसीयू में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे थे, लेकिन बीती रात को रोहित कच्छावा ने दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है वंही आमजन गुस्से में है। मृतक के परिजनों ने आरयूआईडीपी व राजकमल बिल्डर्स के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया बताते है। खबर लिखे जाने तक मोर्चरी के आगे लोगो की भीड़ जुटी हुई थी।