THE BIKANER NEWS:-
पूनरासर:- केसरी नंदन सेवा समिति डॉ.धनपत राय रोड नया शहर बीकानेर की ओर से पूनरासर निज मंदिर में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 08 व 09अक्टूबर 2022 700 किलो खीर प्रसादी का आयोजन किया जाएगा सभी भक्तजन खीर प्रसादी लेने के लिए अवश्य पधारें
(सेवा समिति 2011 से प्रतिवर्ष पूनरासर में 700 किलो खीर का आयोजन करती आ रही है)