THE BIKANER NEWS:- बीते माह पूगल रोड पर एक दुकान के ताले तोड़कर मोबाइल चुरा ले जाने के दो आरोपियों को शनिवार को नया शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ेसे मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में धर्मराज ने रिपोर्ट ६ अगस्त को दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान पूगल रोड पर विश्वकर्मा मंदिर के समीप है, जहां पर उक्त रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच में किसी अज्ञात ने ताले तोड़कर ब्रांड़ेड कंपनियों के १० मोबाइल चोरी कर ले गया।
इसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी, जिन्हें अब सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने रानीसर बास निवास अजाज मोहम्मद, छत्तरगढ़ निवासी हाल सब्जी मंडी पूगल रोड सोनू अली को गिरफ्तार किया है, इसमें एजाज नामक युवक यूपी जाकर रहने लगा था, पुलिस ने तकनीकी संसाधनों की सहायता से इस दबोच लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, साथ ही मोबाइल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में नया शहर थाने के सहायक उपनिरीक्षक महावीर सिंह राजवी, साइबर सैल कांस्टेबल दीपक यादव, संजय और छगनलाल आदि शामिल थे।