THE BIKANER NEWS:-
काल भैरव उपासक श्री विक्रम सिंह चौहान उज्जैन से बीकानेर लगभग 750 किलोमीटर की पदयात्रा द्वारा अखंड ज्योत लेकर हुए रवाना |भैरव भक्त दिग्विजय आहूजा द्वारा बताया गया कि लगभग 1 महीने की पदयात्रा के बात बीकानेर से 6 किलोमीटर की दूरी पर कानासर रोड स्थित बीकानेर में बने एकमात्र काल भैरव भव्य मंदिर मे जमीन से 95 फीट की ऊंचाई वाले शिखर में ढाई टन वजन की श्री काल भैरव नाथ की मूर्ति पंच कुंडीय यज्ञ के साथ श्री नथमल जी पुरोहित के सानिध्य में विधि-विधान द्वारा 10 से 16 नवंबर तक सात दिवसीय अनेक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठित होगी |