हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ लोग एक युवक को कमरे में नंगा कर डंडे से पीट रहे हैं. युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई हो रही है कि देखने वालों की रूह कांप जाए. घटना 29 सितंबर देर रात की बताई जा रही है. हालांकि, इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. पीड़ित 23 साल का सुभाष का पास के गांव बडबिराना का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, वह एक शादीशुदा महिला के साथ 6 माह से संपर्क में था. जब इसका पता महिला के परिजनों को लगा, तो उन्होंने युवक को बहाने से फोन कर बुलाया और कहा कि एक बार बात करनी है. युवक जैसे ही महिला के गांव पहुंचा उसे 6-7 लोगों ने बंधक बना लिया और एक कमरे ले आए. यहां उसे पहले नंगा किया और फिर बेहरमी से डंडे से पीटा गया. युवक के कमर से लेकर पैरों के तलुओं तक जामकर डंडे बरसाए गए. इसके साथ ही एक उंगली का नाखून भी उखाड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक को महिला के ससुराल वाले कई बार समझा चुके थे कि वह दोबारा ऐसी हरकत न करे. मगर, युवक मान ही नहीं रहा था. फिर उन्होंने उसे सबक सिखाने के लिए बहाने बुलाया और इसके बाद बंधक बना लिया. पहले कमरे में बंद करके बेहरमी से पीटा.