THE BIKANER NEWS:-
बीकानेर शहर में 27 स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगाने कार्य 1.5 माह बीतने के बाद भी शुरू नहीं किया गया है।
इस कार्य को दिवाली तक पूरा करने के टारगेट रखा गया था। खासकर मैन रोड पर काम पहले चरण में पूरा करना था।
फर्म ने UIT के साथ 05 साल का MOU किया है जिसमे लाइट्स का रख-रखाव व मेंटेनेंस सब कुछ शामिल है।
ट्रैफिक पुलिस को उम्मीद है कि शहर में ट्रैफिक लाइट लगने के बाद स्टाफ का वर्कलोड कम होगा और जाम से मुक्ति मिलेगी।
यहां लगेंगी नई ट्रैफिक लाइट
जयपुर-जोधपुर बाइपास,हल्दीराम प्याऊ,
सोफिया स्कूल,आर्मी गेट, म्यूजियम चौराहा,मेजर पूर्णसिंह सर्किल,आंबेडकर सर्किल, गोगागेट सर्किल, रानीबाजार सर्किल, रामरतन कोचर सर्किल, जैन कॉलेज तिराहा,श्रीगंगानगर चौराहा भीमसेन सर्किल,पंडित धर्मकांटा,जिला परिषद के सामने,कोठारी अस्पताल,पूगल फांटा,कुंज गेट के सामने,सर्किट हाउस के पास,पुलिस लाइन चौराहा।
अगर संबंधित फर्म ट्रैफिक लाइट्स लगाने का काम एक सप्ताह में शुरू नहीं करेंगी ताे टेंडर कैंसिल किया जाएगा।