जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि दो युवकों ने साथ बैठकर पहले शराब पी और बाद में एक ने दूसरे की हत्या कर दी। घटना सुरजनसर गांव के खेत की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक खेत में थे। इस दौरान दोनों ने पहले जमकर शराब पी और उसके बाद नशे के हालात में सर में धारदार हथियार से चोट मारकर हत्या कर दी। मृतक नानूराम डूडी बताया जा रहा है। सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक बिश्नोई मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।