AIRF – ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आव्हान पर रेल कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल…




THE BIKANER NEWS


रेल कर्मचारियों की विभिन्न बकाया मांगों का निपटारा करने में केंद्र सरकार के हठधर्मिता व्यवहार के विरुद्ध पूरे देश के रेल कर्मचारी राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल
बुधवार 12 अक्टूबर 2022 को करेगे।
अपनी जायज मांगों के समर्थन में मण्डल, कारख़ाना, प्रधान कार्यालय एवं अन्य शाखाओं द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लेकर अपनी अहम

  • न्यू पैंशन स्कीम (NPS) को बंद करने के साथ ओल्ड पैंशन ( OPS) चालू करने ,भारतीय रेल का निजीकरण नही किया जाय, पदों का सरेंडर बंद के साथ आवश्यकतानुसार नए पद सृजित किए जाए।
  • पदों का पुनः वितरण के नाम पर बिना विकल्प कर्मचारियों का स्थानांतरण नही हो,
  • जीडीसीई की अधिसूची शीघ्र जारी हो,
  • सीधी भर्ती के 10% पदों को कम करके एलडीसीई बनाकर ”ओपन टू ऑल ” किया जाए ।
  • रेलों मे लेवल 1 पर भर्ती ट्रैकमेंटनेर के पद पर हो एवं कुछ वर्षों की सेवा के पश्चात अन्य विभागों मे पद परिवर्तन की नीति बने।
  • कारखाना सहित विभिन्न विभागों की भर्तियों को शीघ्र भरा जाय। रनिंग स्टाफ सहित विभिन्न विभागों के स्टाफ पर कार्य के दबाव को कम करो।
  • सवर्ग पुर्नसंरचना मे सभी कैटगरी मे उच्च ग्रेड मे पद प्रतिशत बढ़ने का कार्य शीघ्र पूरा हो।
  • 1जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक की अवधि मे बढे मंहगाई भते व मंहगाई राहत के एरियर का भुगतान शीघ्र ही करें।
  • रेल आवासों की मरमत शीघ्र ही करो एवं राजस्थान सरकार की विधुत सब्सिड़ी का लाभ रेल आवास धारकों को दिया जाए
  • स्थानीय रेल प्रशासन के पास यूनियन की लबित बकाया मांगो का शीघ्र निपटारा किया जाय
  • विभागाध्यक्ष द्वारा समय अवधि से पहले कर्मचारियों का स्थानांतरण कर उन्हें पीड़ित करना तुंरत बंद हो ,
  • रेल बोर्ड के आदेशानुसार मंडल मे स्पाउस ग्राउंड के बचे शेष प्रकरणों का निपटारा तुरंत करते हुए कर्मचारियों को कार्यमुक्त किया जाय जैसे अन्य मुद्दु के साथ ये भूख हड़ताल की जायेगी
    इस राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयस यूनियन बीकानेर मंडल की सूरतगढ़, हनुमानगढ, भटिण्डा,सिरसा, हिसार, चूरू,श्री गंगानगर रतनगढ़, बीकानेर, लालगढ, कार्यशाला लालगढ के सभी रेल कर्मचारी भूख हड़ताल करेगे।
    इस भूख हड़ताल मे जयपुर से
    कॉम अरूण गुप्ता जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन रेल कर्मचारियों के बीच मौजूद रहेंगे वो दिनाकः 12/10/2022 को सुबह रेल मार्ग द्वारा बीकानेर पहुँचेगे
    ओर दोपहर 1 बजे संबोधित करेंगे।
    मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक ये भूख हड़ताल की जायेगी।
    इस भूख हड़ताल के लिए आज यूनियन के कॉम ब्रजेश ओझा ,जोनल उपाध्यक्ष,कॉम गणेश वासिष्ठ शाखा सचिव लालगढ़,कॉम दिनेश सिंह कार्यशाला सचिब, कॉम मुश्ताक, कार्यशाला अध्यक्ष, कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, कॉम दीन दयाल, कॉम शिवानंद, कॉम जितेंद्र, कॉम राजेन्द्र, कॉम पवन, कॉम नंदलाल,कॉम नवीन, कॉम विजय आदि कर्मचारियों ने अपने अपने विचार रख कर्मचारियों को भूख हड़ताल मे पहुँचने का कहा।
  • नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयस यूनियन डी आर एम आफिस
  • बीकानेर