ऐसा क्या हुआ जो पीबीएम हॉस्पिटल मे अचानक मच गई खलबली

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती मरीजों की जान उस वक्त सासंत में आ गई। जब सेंटर के फर्स्ट फ्लोर में स्थित आईसीयू के बेड नंबर दो में भर्ती मरीज को ऑक्सीजन लगाते समय ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर में हुए अचानक हुए ब्लास्ट के कारण वार्ड में अफरा तफरी मच गई वार्ड में भर्ती मरीज इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान गैस सिलेंडर को बाहर निकालने के दौरान ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत दो कर्मचारियों को चोट भी लगी है। घटना की जानकारी के बारे में जब पीबीएम अधीक्षक को इस बारे में पूछा तो उन्होंने इस प्रकार की किसी भी घटना से इनकार कर दिया। आपको बता दें अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के चलते इससे पहले भी पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।