नयाशहर थाना क्षेत्र मे ठगी करने वाला आरोपी आया पुलिस कि गिरफ्त मे




बीकानेर। बीकानेर की सब्जी मंडी में काम करने वाला एक युवक ठगी का शिकार हो गया। एक शख्स ने उसे रुपए दोगुने नहीं बल्कि तीन गुने करने का झांसा दिया। मंडी में काम करने वाले भवानी सिंह को सुरेंद्र नामक युवक मिला। उसने रुपए तीन गुना करने की स्कीम बताई। थोड़ी देर की बातचीत में ही भवानी एक लाख रुपए देकर तीन लाख रुपए लेने के लिए तैयार हो गया।इस काम के लिए भवानी सिंह को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा कस्बे में बुलाया गया। जहां उसे एक शख्स मिला, जिसे एक लाख रुपए दे दिए। बदले में उसने भी नोटों से भरा एक बेग दिया। बताया गया कि इसमें तीन लाख रुपए हैं। मन ही मन खुश हुए भवानी सिंह ने तीन लाख रुपए गिनना चाहा, तब तक रुपए लेकर दूसरा शख्स जा चुका था। भवानी ने रुपए देखे तो होश उड़ गए, क्योंकि इसमें असली नहीं बल्कि मनोरंजन वाले नोट थे। वो निराश होकर बीकानेर लौट आया, यहां नयाशहर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

मोबाइल नंबर से पकड़ में आया

दरअसल, भवानी सिंह को पीलीबंगा आकर एक मोबाइल पर कॉल करने के लिए बोला गया था। इसी मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। नयाशहर पुलिस ने वारदात की गम्भीरता को देखते हुए एएसआई सुरेश कुमार को जांच दी। धोखाधडी का मुख्य आरोपी दीप सिंह उर्फ संदीप सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर एक लाख रुपए में महज पच्चीस हजार रुपए बरामद हुए।