बीकानेर मे सड़क दुर्घटना का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।हमेशा होने वाली सड़क दुर्घटना मे किसी ना किसी कि जान जाती है।आज सामने आए मामले मे नोखा रोड स्थित उदयरामसर फांटे पर ट्रक और टैक्सी की जबरदस्त भिड़त हो गई।
भिड़ंत में एक महिला सहित तीन जनों की मौत हो गई।
वहीं, दो जने गंभीर रूप से घायल हुए है, जिनको पीबीएम
अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान देशनोक
निवासी झंवरलाल (65), सुंदरलाल (62) व राजू देवी पत्नी
सुंदरलाल (57) के रूप में हुई। वहीं घायलों में देशनोक
निवासी निकिता भूरा व टैक्सी ड्राइवर है ।


