THE BIKANER NEWSकरवा चौथ व्रत पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना से रखा जाता है. सभी सुहागन महिलाएं और जिनका विवाह तय है, वे युवतियां करवा चौथ व्रत रखती हैं. करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर को है या 14 अक्टूबर? इस साल करवा चौथ व्रत की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति है. ऐसे में कुछ बातों को ध्यान में रख करके सही करवा चौथ व्रत की सही तारीख जान सकते हैं. THE BIKANER NEWS से जुड़े ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद किराड़ू से जानते हैं कि इस साल करवा चौथ का व्रत कब है और सही तारीख क्या है? इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 13 अक्टूबर को देर रात 01:59 बजे हो रहा है और चतुर्थी तिथि 14 अक्टूबर को तड़के 03:08 एएम पर समाप्त हो रही है. ऐसे में करवा चौथ व्रत के लिए उदया तिथि 13 अक्टूबर को है और इस दिन रात्रि में चतुर्थी तिथि में ही चंद्रोदय हो रहा है. इस वजह से इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाना श्रेष्ठ है. इस दिन ही आप यह व्रत रखें. 14 अक्टूबर को सूर्योदय पूर्व ही चतुर्थी तिथि समाप्त हो जा रही है, ऐसे में 14 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत रखने का कोई औचित्य नहीं है.करवा चौथ 2022 पूजा मुहूर्त13 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकी 54 मिनट से शाम 07 बजकर 09 मिनट तक है.Moonrise time : जानें राजस्थान के जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, अलवर समेत तमाम जिलों में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद[राजस्थान जयपुर – 8:17 बजे होगा।जोधपुर में चांद निकलने का समय- 8.30 बजे- अजमेर में चांद निकलने का समय- 8.23 बजे- कोटा में चांद निकलने का समय- 8.21 बजे- अलवर में चांद निकलने का समय- 8.12 बजे- बीकानेर में चांद निकलने का समय- 8.25 बजे- जैसलमेर में चांद निकलने का समय- 8.37 बजे- उदयपुर में चांद निकलने का समय- 8.31 बजे- सीकर में चांद निकलने का समय- 8.17 बजे- करौली में चांद निकलने का समय- 8.13 बजे- धौलपुर में चांद निकलने का समय- 8.09 बजे- हनुमानगढ़ में चांद निकलने का समय- 8.17 बजे- चित्तौड़गढ़ में चांद निकलने का समय- 8.25 बजे- चुरू में चांद निकलने का समय- 08.19 बजे- बांसवाड़ा में चांद निकलने का समय- 8.30 बजे- नागौर में चांद निकलने का समय- 8.25 बजे- दौसा में चांद निकलने का समय- 08.15 बजे- टोंक में चांद निकलने का समय- 08.19 बजे- सवाईमाधोपुर में चांद निकलने का समय- 8.17 बजे – पाली में चांद निकलने का समय- 8.30 बजे- राजसमंद में चांद निकलने का समय- 8.29 बजे