5G SIM Scam: 5G सिम अपग्रेड करते समय रखें इस बात का ख्याल, कहीं बैंक अकाउंट में रखे पैसे उड़ा ना लें स्कैमर्स

THE BIKANER NEWS:- 5G SIM: देश में कुछ जगहों पर 5G सेवा शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2022 में भारत में 5जी नेटवर्क को लॉन्च किया. 5G सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी 4G सिम को अपग्रेड करना होगा.

4G सिम को अपग्रेड करते समय कुछ जरूरी बातों का ख्याल जरूर रखें. एक नया स्कैम  स्कैमर्स ने निकाला है. जिससे सिम अपग्रेड के समय आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे में आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है.

स्कैमर्स अकसर ही नए-नए स्कैम करते रहते हैं. ऐसे में 5जी लॉन्च होने के बाद से ही एक खतरनाक स्कैम इन दिनों सामने आया है. इससे आपके बैंक अकाउंट पर बुरा असर भी पड़ सकता है. 5G SIM Scam के खिलाफ कई स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट्स  लोगों को चेतावनी दे रहे हैं और उन्हें सर्तक रहने को भी कह रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को एक एसएमएस के जरिए आसानी से ठग रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स चुरा रहे हैं.

 4G सिम को 5G पर अपग्रेड करने के लिए उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा ऐसा स्कैमर्स लोगों को मैसेज भेज रहे हैं. साथ ही मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है. इस लिंक से आपका फोन भी हैक हो सकता है. जिससे आपके बैंक डिटेल्स तक पहुंचा जा सकता है. स्कैमर्स ये लिंक टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नाम पर भेजे रहे हैं. साथ ही इस स्कैम में कई बार ओटीपी (OTP) भी मांगा जा रहा है.

बता दें कि पुराने 4G सिम पर भी 5G नेटवर्क काम कर सकता है और इसके लिये आपको अपने सिम को अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है.ध्यान रहे ये मैसेज सिर्फ एक स्कैम हैं और आपके लिये बहुत नुकसानदायक साबित हो सकते हैं.