कल इन क्षेत्रो मे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति



दिवाली पूर्व विद्युत रखरखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के लिए कल 13 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक बंद रहेगी। विभाग के अनुसार पवनपुरी एरिया, गाँधी कॉलोनी, करनी नगर, नागणेची एक्सटेंशन स्कीम, पटेल नगर, शनि मंदिर के पास, शांति टावर, नायको के मोहल्ले के पास, बाल भारती स्कूल, अग्रसेन भवन, लाल गुफा, लक्ष्मी प्लाजा, गफूर बस्ती, केदारनाथ धुना, सुगनी देवी हॉस्पिटल, भंसाली वाला, हरिजन बस्ती, बांद्रा बास, वेटरनरी हॉस्पिटल, गोगागेट बस स्टॉप, पंचमुखा मंदिर, रतन ब्रेड फैक्ट्री, नापासर चौराहा, गणेशम रिसोर्ट, रिद्धि सीधी होटल के पास, चौधरी कॉलोनी, महादेव टाईल्स, रोड न. 5. विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली में वहीं शाम 04:00 से 06:00 बजे तक कैलाश पूरी कॉलोनी राठौड़ ट्रेवल्स नरेंद्र भवन के पास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।