THE BIKANER NEWS
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनाव में कांग्रेस ने पूरी पारदर्शिता और फ्री एंड फेयर चुनाव करवाने के लिए AICC पदाधिकारियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. जिसमें AICC के पदाधिकारी अपने प्रभार वाले प्रदेशों में वोटिंग नहीं कर सकेंगे. कांग्रेस चुनाव प्रभारी के दिशा निर्देश अनुसार इन पदाधिकारियों के लिए गृह प्रदेश या फिर AICC दफ़्तर में ही मतदान करने की व्यवस्था की है. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पार्टी ऐसा फैसला लिया है.
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव, राज्य प्रभारी, सचिव और संयुक्त सचिव अपने प्रभार वाले राज्यों में मतदान नहीं करेंगे. मधुसूदन मिस्त्री ने इन पदाधिकारियों को अपने गृह राज्यों या एआईसीसी कार्यालयों में बूथों पर वोट डालने के लिए कहा है.
बकौल मधुसूदन मिस्त्री चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष रहने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने फैसला किया है कि किसी भी एआईसीसी महासचिव/ राज्य प्रभारी, सचिवों या संयुक्त सचिवों को उनके नियत राज्य में वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में गुप्त मतदान होगा और यह पता नहीं लगाया जा सकता कि किसने किसे वोट दिया और किस राज्य से किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले. उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया है कि दोनों उम्मीदवारों के लिए समान अवसर हों.