कल शहर के इन क्षेत्रों मे रहेगी बिजली कटौती




बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम भीनासर 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के लिए 15 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे से 09:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी । जिसमें सुजानदेसर गांव , सूरज विहार कॉलोनी , सालमनाथ टंकी के पास , वाटर वर्क्स , डी -1 एरिया लेघा बारी , श्री रामसर , मेघवालों का मौहल्ला , रामदेव मंदिर , विवेक बाल निकेतन स्कूल , गायत्री मंदिर , गोकूल सर्किल , पुष्करणा स्टेडियम , ईदगाह बारी अन्दर बाहर , गीता रामायण स्कूल , बेसिक कॉलेज , गेरू लाल विहार , मुन्डा चौक , गोपी नाथ भवन , लखोटियों का चौक , रघुनाथ सर कुआं , साले की होली , वाटर वर्क्स , राजीव नगर , करमीसर रोड , बच्छासर रोड , करमीसर गांव , फूल नाथ स्कूल , चेतनानंद रोड , मुधडा बगेची , नत्थूसर टंकी , नत्थूसर गेट , जोशी टेंट हाउस , हर्षोलाव बडा गुवाड़ , काशनडी , मथानियों का चौक , मोहता चौक , मरूनायक मंदिर , वेदों का चौक , सब्जी मण्डी , मोहता सराय , हाफिज कॉलोनी , राव बीकाजी की तकारी , गुलजार बस्ती , केसव राव कुआं , ईश्वर आईटीआई , मादीयों की श्मशान , छबीली घाटी , लक्ष्मीनाथ मंदिर , लक्ष्मीनाथ पुलिया , लंका , सुराणों का मोहल्ला , भाण्डासर जैन मंदिर , गहलोत हास्पिटल , शंकर पान के पास , पी . एन . भवन , खेतेश्वर बस्ती , गोपेश्वर बस्ती , कादानी कॉलोनी , मोहन पापड , सोलनियां भैरू मंदिर , आचार्यों का चौक , उस्तों की बारी , सुधारों की ‘ गुवाड़ , उस्तों का मौहल्ला , लौहार कॉलोनी , भैरू मंदिर के पास , आदू जी की बाडी , सुराणा डेयरी के पास , सुराणों का मौहल्ला , उस्ताबारी के बाहर , जुगल भवन के पास , भाटूड़ों का चौक , हरीजन बस्ती , हनूमान मंदिर , श्रीरामसर , हर्षोलाव तालाब , छोटा रानीसर , सुधारों की तलाई , डारा भवन , कूटा डूंगरी , शीतला गेट के बाहर त अन्दर , ताजिया चौकी , चौधरी कॉलोनी , महादेव टाईल्स , रोड न . 5. विश्वकर्मा कॉलोनी , हंसा गेस्ट हाउस वाली गली , नोखा रोड , शिव वैली , गंगाशहर गणेश टैंट हाउस , चौपडा बाडी , हसा गेस्ट हाउस के सामने , करनानी मौहल्ला , सिंघल हास्पिटल , गौतम चौक , संतोषी माता का मंदिर , गंगाशहर पुलिस स्टेशन , रामदेव मंदिर , तोलियासर , भैरूजी मंदिर , रांका चौपडा मौहल्ला , हरिराम का मंदिर , पुरानी लाईन , मालू गेस्ट हाउस , किरन टेलर , बालवाडी स्कूल , जैन कॉलेज , बजाज शो रूम निकेतन , बोथरा चौक , बोथरा गर्ल्स स्कूल , गांधी चौक , हरिराम जी गोशाला , चोरडिया चौक , जैन मंदिर , खिलाडी चौक , भूरा हाउस के पास महावीर चौक , भट्टड़ स्कूल के पास , विद्या विहार स्कूल के पास , हरीराम जी गोशाला , रांका चोपड़ा मोहल्ला , मालू गेस्ट हाउस के पास , शिव शक्ति नगर , आदर्श विद्या मंदिर स्कूल , लौहार कॉलोनी , घरसीसर गांव , नारायण कॉलोनी , श्री राम कॉलोनी , बसन्त कुंज , तुलसी विहार कॉलोनी , पाबू चौक , इन्द्रा चौक , वार्ड नं . 2 भीनासर , शारदा चौक , गुरूजी का कुआ , रेगरों का मौहल्ला , मेन बाजार , चित्रा आईस फेक्ट्री , गंगाशहर , डागा गेस्ट हाउस , खिलाडी चौक , हरिजन बस्ती , बाबू चौक , बाथरा गर्ल्स स्कूल , बोलछा मौहल्ला , चांदमल जी का बास , भीनासर , मुरली मनोहर मैदान , रामराज्य चौक , सुथारों का बास , वार्ड न . 22 , जवाहर स्कूल , मोहालियों का मौहल्ला , भीनासर , भीनासर पैट्रोल पम्प के न रामदेव कॉलोनी , विनायक नगर , कस्तूरी नगर कुआं , लोहारों का मौहल्ला , भुजिया बाजार, सुनारों की गुवाड , बड़ा बाजार , रांगडी चौक , ढढों का चौक , दासानियों का मौहल्ला , नायकों का मौहल्ला , गोगागेट , लाल गुफा , गंगाशहर रोड , सिद्ध बाबा बगेची , बिदासर बारी के अंदर व बाहर , जैल वैल , नाथ धुना , सुगनी देवी हास्पिटल , बागडी मौहल्ला , माली मौहल्ला , गुजरों का मौहल्ला , टंकी फीडर , धोबी तलाई , स्टेशन रोड , हीरालाल मॉल , ट्रांसपोर्ट गली , इनकम टैक्स आफिस , सनी बाजार चौराहा , रथ खाना कॉलोनी , राजविलास होटल , मंजू कॉलोनी आदि क्षेत्र शामिल हैं ।