चिकित्सा निवीदा प्लेसमेंट एजेंसी ठेका कर्मचारी महासंघ बीकानेर के जिलाध्यक्ष समेजा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

THE BIKANER NEWS

चिकित्सा निवीदा प्लेसमेंट एजेंसी ठेका कर्मचारी महासंघ बीकानेर के जिलाअध्यक्ष नीरज खान समेजा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र…..

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जननायक श्री अशोक गहलोत जी साहब आपसे प्रदेश का युवा भविष्य सवारने की आस लेकर बैठा है।
आप दो कदम आगे बढ़कर अगला बजट युवाओं के नाम करने जा रहे है। राजस्थान चिकित्सा विभाग के समस्त निविदा ठेका कर्मचारी आपसे सविदा केडर 2022 मे शामिल करके समान कार्य समान वेतन अन्यथा नियमीतीकरन भर्ती करने की आग्रह कर रहे है आपसे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप प्रदेश मे सभी सरकारी विभागो को ठेका शोषन प्रथा से मक्त करके युवायो को नई ऊर्जा जीवन प्रदान करेंगे ।
दिपावली के शुभ उपहार के रूप में आप प्रदेश के समस्त सरकारी विभगो को ठेका प्रथा से मुक्त करके आशीर्वाद प्रदान करे….. राजस्थान के ज़िन जिन मेडीकल कालेजो होस्पिटलो के अधिकारी कर्मचारी जो राजस्थान सरकार को सही मार्गदर्शन या रीपोर्ट नही भेज रहे उनको संगयान मे लेते हुए उचीत कार्यवाही करे ।
नीरज खान समेजा बीकानेर
अध्यक्ष चिकित्सा निवीदा प्लेसमेंट एजेंसी ठेका कर्मचारी महासंघ बीकानेर