24 साल बाद कांग्रेस को मिला गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष

THE BIKANER NEWS

Congress President Election 2022: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की आज हुई मतगणना में उन्हें 7897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को 1072 वोट हासिल हुए. शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव में जीत की बधाई दी है. थरूर ने कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं. कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं. उनका यह भी कहना था कि सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने और नेतृत्व प्रदान करने के लिए सभी, निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऋणी हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में लगे धांधली के आरोप, थरूर के बूथ एजेंट ने चुनाव में धांधली की बात कही है