कल इन क्षेत्रों मे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित




बीकानेर। दिवाली पूर्व विद्युत रख रखाव एवं ट्री ट्रिमिंग हेतु गुरूवार को नैनों का मौहल्ला, चूना भट्टा, कालू मोदी बाडे के पास,प्रताप बस्ती के पास,कब्रिस्तान,चौखंूटी पुलिया,सुभाष रोड, जिन्ना रोड,सोनगिरी कुंआ,जगमन कुंआ,प्रताप मल कुए के पीछे, कसाई बारी, मीट मार्केट, नया कुआं, लोहारों का मौहल्ला, भुजिया बाजार, सुनारों की गुवाड़, बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक, ढढों का चौक, दसानियों का मौहल्ला, बाबू प्लाजा, सादुल स्कूल,अणचा बाई हास्पिटल,करनी एक्सटेंशन,बीकाजी इंडस्ट्री के पीछे,करणी इंडस्ट्रियल एरिया आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक बाधित रहेगी।